androidsmartphone tutorials
android phone ko reset kaise kare hindi
Table of Contents
Android Phone Ko Reset Kaise Kare – दोस्तों आज के इस article मैं आपको बताने वाला हूँ की किसी भी android phone ko reset kaise करते है। दोस्तों स्मार्टफोन को रिसेट करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकि new smartphone यूजर के लिए ये थोड़ा मुश्किल है , तो दोस्तों अगर आपसे android फ़ोन या smartphone को reset करना नहीं आता तो आप इस article को पूरा Read करना।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको smartphone को रिसेट करने का simple तरीका बताऊंगा और साथ में स्मार्टफोन को reset करने से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे भी बताऊंगा।
Android Phone Ko Reset क्यों करते है– दोस्तों smartphone को रिसेट करने के कई कारण है –
जब किसी android phone में virus आ जाये ,smartphone हैंग होने लगे, heat [गर्म] होने लगे या slow चले तब स्मार्टफोन को रिसेट किया जाता है स्मार्टफोन को reset करने से ये सभी दिक्कते नहीं होती।
Android को reset करने से होने वाले फायदे
दोस्तों जब हम अपने स्मार्टफोन को reset करते है तो smartphone में कई सारे बदलाव हो जाते है जैसे-
- आपका फ़ोन पहले से ज्यादा fast हो जाता है।
- स्मार्टफोन hang होना बंद हो जाता है।
- स्मार्टफोन हीट नहीं होता।
- ram और storege की स्पीड बढ़ जाती है।
smartphone को reset करने से होने वाले नुकसान
दोस्तों जब हम अपने स्मार्टफोन को reset करते है तो smartphone में कई सारे नुकसान है जैसे –
- अगर हम स्मार्टफोन को जरुरत से ज्यादा बार reset करेंगे तो फ़ोन dead हो जायेगा।
- स्मार्टफोन को रिसेट करने से हमारे सारे कीमती contect ,image ,videos आदि डिलीट हो जाते है।
Android Phone Ko Reset Kaise Kare
अगर आप अपने स्मार्टफोन को बिना किसी प्रॉब्लम के reset करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कुछ step को follow करे –
step 1. स्मार्टफोन reset लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की settings में जाना है और फिर निचे scroll करते हुए backup and reset आकर click करना है।
step 2. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा और फिर आपको “factory data reset ” पर click करना है।
और फिर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज open होगा फिर आपको reset phone पर क्लिक करना है और फिर ok पर क्लिक करना है।
OK पर क्लिक करते ही आपका फ़ोन reset होना सुरु हो जायेगा इसमें 5 से 10 minute का टाइम लगेगा और फिर आपका फ़ोन reset हो जायेगा और अगर आपको कोई problem आ रही हो तो आप निचे कंमेँट में बता सकते है।
Keep Visiting For More Articles
दोस्तों आशा करता हु कि आज का article “android phone ko reset kaise kare hindi” आपको पसंद आया होगा अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी ये जानकारी प्राप्त हो तो दोस्तो मिलते अगले article में तब तक के लिये ” वन्दे मातरम् जय हिन्द”.