bloggingWordpress Themes

10 Best Theme For WordPress In Hindi

Best Theme For WordPress – नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे Blog में। आज हम 10 best WordPress theme in 2024 के बारे में बात करने वाले हैं।

हमें अपनी वेबसाइट को Responsive बनाने के लिए एक अच्छे Theme को इंस्टॉल करना चाहिए इसलिए आज हम 10 best theme लेकर आ चुके हैं जिससे आपकी वेबसाइट के न्यू लेवल की ranking में मदद होगी। चलिए सबसे पहले जानते कि WordPress theme के बारे में।

WordPress theme क्या होते है ?

WordPress theme file की collection होती है जो कि हमारे website की interface को डिज़ाइन करने में मदद करती है। इन फाइल्स को template भी कहते है। इस थीम में template files, images files, css, php की file होती है। आप अपने wordpress की layout, interface, ui, ux के डिज़ाइन इन themes की मदद से कर सकते है।

जैसे कि आप किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हो मान लेते हैं आप टेक पर ब्लॉग लिखते हैं तो आप टेक से रिलेटेड theme को यूज करके आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से डिजाइन कर सकते हैं ।

Theme की मदद से header, navigation, category साथ ही WordPress theme से आपको आपके कंटेंट के visual content पर आपकी कंट्रोल रहती है।

चलिए जानते है एक Theme में क्या क्या फ़ीचर्स होने चाइए जो कि आपके ब्लॉग को attractive बनाती है। देखिए दोस्तों सबसे पहले आपको यह बता देना चाहता हूं कि आखिर हमें क्यों theme को इंस्टॉल करने से पहले उस theme की फीचर्स को देखना जरूरी है।

आपकी ब्लॉग सभी ब्लॉग की तरह एक जैसे तो नही हो सकते है इसलिए आपको अपने ब्लॉग के हिसाब से उसके जरूरत को पूरी करने वाली theme को install करना चाहिए ।

एक ब्लॉग/वेबसाइट के लिए आइडियल थीम में fast,seo friendly,mobile friendly,respondive के साथ safe&secure जैसे फीचर्स होने चाहिए।

इन सबका ख्याल रखते हुए हमने कुछ theme को collect किया है।जिनके बारे में मैंने नीचे Detail में बताया हैं।

Best Theme For WordPress In 2024

Newspaper 10 Newspaper एक WordPress theme जो कि काफी अच्छी थीम हैं। इस theme से आप एक अच्छी blog design कर सकते है।

इससे आप एक न्यूज वेबसाइट भी बना सकते है , इस theme में आपको YouTube videos, amp, mobile friendly, Instagram को integrate कर सकते है, ये ads friendly और seo friendly भी है।

Newspaper theme काफी fast है, इसमे आपको 30 free pro demos मिलते है, इस theme से आप अपने blog के लिए आसानी से attractive header और footer को design कर सकते है । इस theme में आपको best support मिलता है साथ ही free में premium plugin भी मिलता है इस theme को 6000 से भी ज्यादा website’s owner ने 5 star rating दिया है।


Newsmag : Newsmag एक magazine थीम है जो कि news website और WordPress ब्लॉग के लिए सही है। इसमें आपको 4 अलग अलग ब्लॉग page स्टाइल मिलती है । ये theme fully responsive है , Newsmag में आपको अनलिमिटेड कलर मैनेजमेंट मिलती है जिससे आपकी वेबसाइट अट्रैक्टिव बन सकती है इस थीम्स की मदद से आप multilingual वेबसाइट बना सकते हैं इस थीम में आपको बेस्ट कस्टमर सपोर्ट मिलता है।


Astra Pro – Astra Pro थीम fast, fully customize है और ये theme blog, personal website और woocommerce store के लिए सही theme है ।

ये थीम Light Weight है, इस theme में Pre-built वेबसाइट का फीचर हैं जिससे आपके वेबसाइट डिजाइन की समय बच जाता है। इस theme की मदद से website को customize करने लिए coding की knowledge की जरूरत नही हैं। इसमे layout setting हैं जिससे आप अपनी website की header,blog,sider और footer के layout को manage कर सकते है।


Schema Fastest WordPress Theme – schema theme पुरी तरह से bloggers के लिए ही बनी है। ये थीम Clean और fast है। इसमें एडवांस्ड SEO feature है। इस थीम में schema based, rich snippet, lazy load image जैसे फीचर्स है। इन सब फीचर के कारण आपके content काफी optimize हो जाती है, जो कि google में ranking के लिए मदद करती है।


Divi – Divi एक पेज बिल्डर और WordPress theme है इस थीम में आपको 100 से भी ज्यादा template मिलते है । इसके साथ divi builder tool मिलता है जो कि drag and drop content editor है इस theme की मदद से आप unique blog पोस्ट Ready कर सकते है ये theme आपको messenger सपोर्ट भी देती है।


GeneratePress Premium – GeneratePress एक light weight theme जो कि speed और ux के लिए शानदार है आज कल website/blog speed पर focus कर रही है।

Theme feature

🔹User friendly
🔹Layout control
🔹page builder friendly


StudioPress Genesis Framework – ये theme studiopress के द्वारा launch किया गया है इस थीम की pros और cons की बात करते है ।

Theme feature

🔹Affordable
🔹Seo friendly
🔹Developer friendly
🔹Child themes


Avada – avada theme themeforest पर अभी तक की सबसे best selling theme है। इस theme में तगड़ा फ़ीचर्स है। Prebuild layout, easy customization, third party plugin integration जैसे Features इसमें हैं। ये थीम एक multipurpose website के लिए ही बनी है,चलिए देखते है कुछ ख़ास इसके फ़ीचर्स –

🔹UnLimited design
🔹fully responsive
🔹page builder
🔹fusion Core और short codes
🔹easy customisation
🔹BB press plugin
🔹woocommerce
🔹Professional demos


Storefront – storefront एक eCommerce वेबसाइट के लिए theme है जो कि lightweight और flexible theme साथ ही woocommerce की integration मिलती है।

इसमें आपको अलग अलग layout, color option मिलता है जिससे eCommerce website को attractive को बना सकते है।चलिए देखते है इसकी फ़ीचर्स:

🔹Woocommerce integration
🔹Lightweight &Robust core
🔹Design customization
🔹Slider option
🔹Schema markup


Authority Pro – Authority pro एक eCommerce theme है जोकि SEO ऑप्टिमाइज्ड,Child, गुटेनबर्ग रेडी थीम हैं। इसकी डिजाइन काफी सही है इसमें काफी यूनीक फीचर है तो चलिए देखते हैं:

🔹Pre design ebook cover
🔹Translation option
🔹Guttenberg optimised
🔹Woocommerce optimized
🔹Speed optimised
🔹SEO optimised
🔹Mobile responsive
🔹Layout option
🔹Lifetime update/ support
🔹Secure


Conclusion

https://youtu.be/J2-drIpDPUg

Friends मुझे उम्मीद हैं कि आपको मेरे द्वारा दी हुयी जानकारी पसंद आयी होगी और Helpful भी लगी होगी। यदि आपको यह Post “Best Theme For WordPress In 2024” अच्छी लगी तो इसे आप अपने अन्य दोस्तों के साथ social media पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इन themes के बारे में पता चले और मैंने आपके लिए अपने कुछ अन्य आर्टिकल का लिंक नीचे दिया है जो कि शायद आपको पसंद आये तो उन्हें भी एक बार जरूर से Read करिये। Thank You.

Also Read

Related Articles

Back to top button