Mizoram की सरकार ने किसान के लिए लांच किया एक मोबाइल ऐप जिससे उन्हें खेती की नई नई जानकारी दी जायगी ।
एग्रीकल्चर मिनिस्टर c lalrinsaga ने इस अप्प को लांच किया उन्होंने कहा ह की राज्य सरकार किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद करेगी क्योंकि इस कोरोना के संकट में सबसे ज्यादा किसानों को छति हुई है और इसकी भरपाई हम सबको मिल कर करना है।
उन्होंने कहा मुझे उम्मीद इस एप्प से ज्यादा से ज्यादा किसानों को मदद होगी।lalrinsaga ने कहा कि अप्रैल में फार्मर्स हेल्पलाइन लांच करने किसानों को मदद हुई थी।
हमे उमीद है कि टेक्नोलॉजी और mechnical को मिला कर अच्छा साबित होगी और इससे हमारे किसानों को ज्यादा से ज्यादा आय में बढ़ेगी होगी।
एग्रीकल्चर मिनिस्टर ने कहा कि टेक्नोलॉजी और मैकेनिज्म को मिला कर काम करने से हमारे किसान भाई को मदद मिलेगी और इससे हमारे काम मे फायदा होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा पहली बार होगी कि मक्के की खेती एक नई तरीका से होगी वो भी राज्य के खास प्रोग्राम के तहत – सोसिओ इकनोमिक डेवलोपमेन्ट पालिसी (sedp)।
इस एप्प में अलग अलग फ़ीचर होगी जैसे कि अलग अलग फसलो के लिए जानकारी, कीटो से फसलो की सुरक्षा के बारे मे और पहली खेती में कुल उत्पादन का अनुमान,बीज के लिए अधिकतम आवश्यकता।
Top 5 Tech News In Hindi
- Realme x50 5g अब Europe मे भी available है
- भारतीय सेना ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिये किया फिर 89 Apps को बैन
- Tiktok को टक्कर देने के लिए Mx player ने launch किया Takatak App
- भारत मे जल्द ही Launch होगा Redmi Note 9 – launch date और Features
- Motorola के इस बजट smartphones की 12 बजे है सेल – जाने कीमत और फीचर्स