Top 5 LIC Life insurance Policies – Best LIC policy 2022Hindi
नमस्कार दोस्तों TechNikhlesh.com पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज की चर्चा का विषय है LIC की top 5 Policy यदि आपको LIC की Insurance Policy लेनी है लेकिन यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी Policy लूं। तो यह आर्टिकल इस डिसीजन को लेने में आपकी हेल्प करने का छोटा सा जरिया है, दोस्तों सभी लोगों की जरूरतें अलग-अलग होती हैं और सभी के विचार भी अलग होते हैं इन सब को ध्यान में रखते हुए LIC के लगभग 30 प्लान अभी मार्केट में उपलब्ध है।
आप में से बहुत सारे लोग मुझे कमेंट करके पूछते हैं की LIC का बेस्ट प्लान कौन सा है। वैसे तो सभी प्लान अपने आप में खास है और खास उद्देशय से बनाए गए हैं इसलिए जो आपकी जरूरतों को पूरा करें वही आपके लिए बेस्ट है आपके लिए बेस्ट क्या है इसको जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Top 5 LIC Life insurance Policies
Policy की जानकारी से पहले आप अपने आप से 2 सवाल जरूर करें और उनके जवाब को क्लियर करें। पहला आप किस उद्देश्य से पॉलिसी ले रहे हैं? बच्चे की फ्यूचर प्लानिंग जैसे बच्चे की शादी या बच्चे की शिक्षा या बच्चे के व्यवसाय के लिए या अपने किसी फाइनेंसर प्लान को प्राप्त करने के लिए या अपने रिटायरमेंट को प्लान करने के लिए या फिर आप किसी अपने को लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी गिफ्ट करने के लिए।
जो दूसरा सवाल है वह यह है कि आपको सिंगल प्रीमियम पॉलिसी चाहिए या रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी मतलब आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम का भुगतान करना है या Monthly,Half Yearly या Yearly प्रीमियम के रूप में रेगुलर प्रीमियम भरना है तो चलिए शुरू करते हैं Top 5 Policy के बारे में।
Best LIC policy 2020 Hindi
1.Jeevan lakshya (table no. 833) – जैसा इसका नाम है वैसी ही यह Policy है यदि आपकी Life का कोई ऐसा लक्ष्य है या responsibility है जिसे आप रहे या ना रहे फिर भी आप पूरा करना चाहते हैं तो यह जीवन लक्ष्य पॉलिसी आपके लिए है इस Policy को आप Term Rider और Accidental Death And Disability Benefit Rider के साथ ले। इस Policy के अंतर्गत बीमा धारक कि अगर मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम माफ कर दिया जाता है और निश्चित समय पर मैच्योरिटी मिल जाती है और फाइनैंशल गोल मिल जाता है। साथ ही साथ बीमा धारक की मृत्यु के बाद पूरे Policy Period Sum Assured का 10% का भुगतान प्रतिवर्ष nominee को होता है यही पॉलिसी कन्यादान पॉलिसी के नाम से भी फेमस है। यह Policy बच्चों की फ्यूचर प्लानिंग के लिए बेस्ट है यह एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है।
2.Jeevan Labh (table no. 836 )– यदि आपका उद्देश्य हाई Return और वेल्थ क्रिएशन है तो आप जीवन लाभ Policy ले सकते हैं इस Policy का रिटर्न काफी अच्छा है इस Policy को भी Suggest करूंगा की इस Policy को आप Term Rider और Accidental Death And Disability Benefit Rider के साथ ले।
3.Singal Premium Endowment (table no. 817 ) – यदि आप सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करके बच्चे की Future Plan या अपने फाइनैंशल गोल को हासिल करना चाहते हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए है। यह पॉलिसी सिर्फ 50,000 Rs के Sungal Premium से उपलब्ध है 50,000 से ऊपर आप जितना चाहे उतने की Policy ले सकते हैं। यह किसी अपने को गिफ्ट करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी Policy है।
4.Jeevan Anand (table no. 815) – यह एल आई सी (LIC) की सबसे ज्यादा बिकने वाली Policy में से एक है यह एक Whole Life की Policy है जिसमें आपको चुने हुए समय पर मैच्योरिटी मिल जाती है और उसके बाद भी पूरे जीवन आपके चुने हुये Sum Assured की कवरेज रहती है। अर्थात जो लोग Policy के मेच्योरिटी को Enjoy करना चाहते हैं और साथ ही साथ अपने पीछे कुछ छोड़ कर जाने की इच्छा रखते हैं तो यह Policy उनके लिए है। यह एक रेगुलर Premium पेमेंट Policy है।
5. Jeevan Shanti (Table No. 850) – यह एकSingal Premium Policy है जो आपको पूरी लाइफ Fix Amount की पेंशन दिलाएगी। इसे आप ‘ज्वाइंट लाइफ विद रिटर्न आफ परचेज प्राइस’ ऑप्शन के साथ ले। इसमें जब तक आप या आपके जीवन साथी जीवित रहते हैं उनको पेंशन मिलेगा और उसके बाद आपके द्वारा लगाया गया पैसा आपके नॉमिनी को मिल जाएगा।
6. Jeevan Umang (Table No. 845) – यह एक Whole Life की Policy है इस Policy के अंतर्गत आप अपने लिए Premium Payment Term का चुनाव करते हैं और Premium Payment Term के बाद Sum Assured का 8% प्रति वर्ष आपको पूरे जीवन मिलता है। और यदि आप 100 वर्ष तक जीवित रहते हैं तो आपको एक बहुत ही बड़ी मेच्योरिटी मिलती है या इससे पहले यदि आपको कुछ हो जाता है तो नॉमिनी को बेनिफिट के रूप में एक बहुत बड़ी अमाउंट मिलता है।
Also Read – Bank check kaise bhare
Please Follow US on social media
दोस्तों अगर आपको हमारे आर्टिकल्स और tutorials पसंद आते है तो आप हमें facebook ,twitter or youtube में follow कर सकते है और हमसे जुड़ सकते है और अगर आपको tech रिलेटेड कोई प्रोलेम आ रही हो तो हमे comment करके बता सकते है हम उसे ठीक करने की पूरी कोसिस करेंगे। हमारे social media के link आपको ऊपर menu में मिल जायेगा।
यह भी पढ़े – कार इन्शुरन्स क्या है ? What Is Car Insurance ?
Keep Visit More Article
दोस्तों आशा करता हु कि आज का article “Top 5 LIC Life insurance Policies” आपको पसंद आया होगा अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो तो दोस्तो मिलते अगले article में तब तक के लिये ” वन्दे मातरम् जय हिन्द।
Nice share
jeevan umang sahi hai hamare liye
hmmm..