jio phone
jio phone battery problem | jiophone ki battery problem solve
Table of Contents
jiophone ki battery problem solve – Hello दोस्तों क्या आपके Jio Phone की Battery जल्दी ख़त्म हो जाती है और Fast Charge भी नहीं होती तो आज की इस Post को पूरा पढ़ना क्योकि आज की इस Post में मैं आपको बताऊँगा की आप अपने Jio Phone की Battery Problem को किस तरह से ठीक कर सकते है और साथ में कुछ ऐसे तरीके को भी बताऊंगा जिससे की आप के Jio Phone की battery भी काफ़ी ज्यादा Fast चार्ज होगी।
jio phone ki battery problem
फ्रेंड Jio Phone की Battery में कई तरह की प्रॉब्लम आ सकती है जैसे की –
- Jio Phone की Battery का Slow चार्ज होना।
- Jio Phone की battery का जल्दी ख़त्म हो जाना या ज्यादा न चलना।
- Jio Phone की Battery का फूलना।
Also Read – JioPhone next Order Online Free
तो फ्रेंड आज मैं आपको Jio Phone की Battery से Related इन सभी प्रॉब्लम का Solution देने वाला हूँ और इस Topic पर मैंने Youtube पर Video भी बनाई है आप उसे देख कर और भी अच्छे से समझ सकते है। उस Video का लिंक मैंने नीचे दिया हुआ है।
Video Link – http://bit.ly/JioPhoneBatteryProblem
jio phone ki battery jaldi charge kaise kare
Friend अगर आपको अपने Jio Phone की battery जल्दी से जल्दी चार्ज करना है तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स Follow करने है।
- आप जब भी Jio Phone को Charge करे तो उसे Jio के Original Charger से करे ताकि उसे सही Voltage प्राप्त हो और वह अच्छी तरह से चार्ज हो क्योकि अगर आप किसी भी चार्जर से अपने Jio Phone को चार्ज करेंगे तो आपका Jio Phone बहुत Slow चार्ज होगा और साथ में अच्छे तरीके से चार्ज भी नहीं हो पायेगा।
- अपने Jio Phone को Charge करते समय इस्तेमाल न करे , यदि आप ऐसा करेंगे तो आपका Jio Phone जल्दी चार्ज नहीं होगा और साथ में गर्म भी हो जायेगा और ऐसे में हो सकता है की आपका Jio Phone एक बम की तरह फट जाये।
jio phone ki battery kaise badhaye
आपके Jio Phone की battery अगर जल्दी ख़त्म हो जाती है तो मैं अभी आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हु जिसकी मदद से आपके Jio Phone की Battery Backup बढ़ जायेगा।
- अब अपने Jio Phone में Geo Location के नाम से एक सेटिंग देखने को मिलेगी जो कि हमेशा On रहती है आपको उसे Off कर देना है , क्योकि यह सेटिंग अगर चालू रहेगी तो आपके Jio Phone की Battery अपने आप ख़त्म होगी।
In Conclusion
मैंने आपको जो भी तरीके बताये है वो सब मेरे आजमाये हुए है और इससे आपके Jio Phone को कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और साथ में आपका Jio Phoneबिल्कुल भी गर्म नहीं होगा। यदि अभी भी आपको कोई confusion है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है मैं आपकी कमेंट का reply जरूर दूंगा।
यह भी पढ़े- जिओ फ़ोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये ?
यह भी पढ़े- जिओ फ़ोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये ?
Thanks For Reading
अगर आपको यह आर्टिकल ” jio phone battery problem | jiophone ki battery problem solve ” अच्छा लगा तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे और अगर आप ऐसे आर्टिकल फ्री में पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को Bookmark में Save करले। आप चाहे तो हमारे Youtube Channel Tech Nikhlesh को भी Subscribe कर सकते है।