jio phone
jio phone hang problem solution in hindi
Table of Contents
jio phone hang problem solution in hindi – हेलो friend स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में, friend अगर आप Jio Phone User हो और आपका Jio Phone यूज़ करते समय वह hang होता है और साथ में गर्म भी है तो आज की यह पोस्ट आप के बहुत अधिक काम आने वाली है। क्योकि आज की इस post “jio phone hang problem solution in hindi” में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी Help से आप अपने जिओफोने की Hang Problem को कुछ ही समय में ठीक कर सकते है और साथ में कुछ ऐसे तरीके भी बताऊंगा जिससे की आपका Jio Phone गर्म भी नहीं होगा, तो Please आज के इस post को पूरा पढ़ना।
jio phone hang problem solution in hindi
Friend अपने Jio Phone की है Hang Problem को Solve करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ Steps follow करने होंगे जो की बहुत ही आसान है। इस Topic पर पर मैंने Youtube पर Video भी बनाई है आप उस वीडियो को देख कर और भी अच्छे तरीके से समझ सकते हो उसका लिंक मैंने निचे दिया हुआ है।
Video Link – http://bit.ly/JioPhoneHangVideo
How To Fix Jio Phone Hang Problem
- Friend अपने Jio Phone की Hang Problem को सही करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Jio Phone से फालतू की apps को uninstall (delete) कर देना है यह बहुत ही आसान है और इससे आपके Jio Phone की रैम खाली हो जाएगी और आपका Jio Phone थोड़ा कम Hang होगा।
- अब आपको अपने Jio Phone से फालतू की Media Files जैसे की Video और Images जिनकी आपको जरुरत नहीं है उसे delete कर दे ताकि आपके Jio Phone की कुछ स्टोरेज खली हो जाये। इससे आपका Jio Phone Hang होना बंद हो जायेगा। यह भी पढ़े- जिओ फ़ोन में PUBG कैसे खेले ?
- यदि ऊपर के दोनों तरीको को अपनाने के बाद भी आपका Jio Phone Hang हो रहा है तो अपने Jio Phone को एक बार Reset करले जिससे की आपके Jio Phone में उपलब्ध सभी वायरस का खात्मा हो जायेगा और फिर आपका Jio Phone बिलकुल भी Hang नहीं होगा और न ही गर्म होगा। लेकिन इससे आपके Jio Phone में जितनी भी वीडियो और फोटो है वो डिलीट हो जायेंगी।
In Conclusion
Friend मैंने आपको जो भी तरीके बताये है वो सब मेरे आजमाये हुए है और इससे आपके Jio Phone को कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और साथ में आपका Jio Phone बिकुल भी हैंग नहीं होगा। यदि अभी भी आपको कोई confusion है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है मैं आपकी कमेंट का reply जरूर दूंगा।
यह भी पढ़े- जिओ फ़ोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये ?
यह भी पढ़े- जिओ फ़ोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये ?
Thanks For Reading
अगर आपको यह आर्टिकल ” jio phone hang problem solution in hindi ” अच्छा लगा तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे और अगर आप ऐसे आर्टिकल फ्री में पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को Bookmark में Save करले। आप चाहे तो हमारे Youtube Channel Tech Nikhlesh को भी Subscribe कर सकते है।