paytm me account kaise banaye
Table of Contents
paytm account kaise banaye – बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारे Blog में, आज की इस post में हम बात करने वाले हैं कि हम अपने Smartphone से Paytm में Account कैसे बना सकते हैं या Paytm Account किस तरह से Create कर सकते हैं। तो यदि आपको पेटीएम अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी चाहिए है कि paytm account कैसे बनाते हैं एवं इसे Verify कैसे करते हैं तो कृपया हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना क्योंकि यदि आप बीच में कोई सा स्टेप नहीं नहीं पढ़ेंगे तो हो सकता है आपका पेटीएम अकाउंट अच्छे से ना बने और कहीं ना कहीं कोई गलती हो जाए जिसके कारण आपको काफी ज्यादा नुकसान हो जाए। तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस पोस्ट को और जान लेते हैं कि हम Smartphone se paytm account kaise banaye.
paytm account kaise banate hai
दोस्त Paytm Account बनाना कोई मुश्किल बात नहीं है। हम पेटीएम अकाउंट को बहुत ही आसान तरीके से Create कर सकते हैं और Paytm बहुत ही अच्छा साधन है Online लेन-देन के लिए क्योंकि अब मॉडर्न जमाना आ चुका है इसलिए हमें Paytm App यूज करना जरूरी है।
पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए मैंने आपको नीचे कुछ Step बताया है और साथ में कुछ Screenshot भी दिए हैं जिनकी सहायता से आप और भी अच्छे से समझ सकते हैं और अपना पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं। अपना पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और अपना पेटीएम अकाउंट बहुत ही आसान तरीके से बना ले।
paytm account banane ki poori jaankari
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Smartphone में Paytm App को डाउनलोड कर लेना है पेटीएम ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
Step 2. अब Paytm App को डाउनलोड कर लेने के बाद उसे Open करना है जब आप Paytm App ओपन करेंगे तो वहां पर आपको “Create Account” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर आपको Click करना है ।
Step 3. जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा तो वहां पर आपको उस मोबाइल नंबर को डालना है जिससे कि आपको अपना Paytm Account बनाना हो।
Step 4. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको “Proceed Securely” पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इसी नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा जो कि 6 अंकों का होगा उसे वहां पर Enter करना है और “Proceed Securely” पर क्लिक कर देना है।
Step 5. अब आपके सामने एक Page ओपन होगा। यहां पर आपसे आपकी एक Identity मांगी जाएगी जैसे की ड्राइविंग-लाइसेंस,वोटर आईडी या फिर पासपोर्ट। तो आपके पास जो भी document हो उसे यहां पर Enter कर देना है।
Example :- उदाहरण के लिए हम यहां पर जैसे की वोटर आईडी Select करेंगे तो हमें वहां पर हमारे वोटर आईडी में जो हमारा नाम है उसे Enter करना है और फिर उसके बाद हमें अपनी वोटर आईडी Enter करनी है।
Step 6. उसके बाद Sumbit पर क्लिक कर देना है जैसी ही Sumbit पर आप क्लिक करेंगे आपका Paytm Account बन जाएगा, हो सकता है कहीं पर भी आप को बीच में कोई प्रॉब्लम आए तो उसकी चिंता ना करते हुए आप मुझे उस प्रॉब्लम को नीचे कमेंट करके बताएं मैं आपकी उस प्रॉब्लम को तुरंत सॉल्व करूंगा।
paytm chalane ke fayde
उम्मीद है आपसे पेटीएम अकाउंट बनाते बनने लगा होगा। अब मैं आपको paytm चलाने के क्या-क्या फायदे हैं वह बताने वाला हूं ताकि आपको पता चले कि हम पेटीएम ऐप के माध्यम से क्या क्या कर सकते हैं और इसकी बदौलत हम क्या-क्या फायदे होते हैं और क्या नुकसान होते हैं। क्योंकि आप पेटीएम ऐप को यूज करने जा रहे हैं इसलिए आपको इन सब की जानकारी होना अति आवश्यक है नहीं तो हो सकता है कि आप किसी धोखे में रहकर पेटीएम ऐप को चला रहे हैं और किसी से अपना OTP वगैरह शेयर कर दें जिससे आपको भारी नुकसान झेलना पड़े।
- Paytm App की मदद से हम अपने मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं जो कि बहुत ही आसान है और इसमें मोबाइल रिचार्ज पर तरह-तरह के कैशबैक भी Available रहते हैं जिससे कि हमें काफी ज्यादा फायदा होता है।
- पेटीएम ऐप की मदद से हम अपने घर की बिजली बिल एवं DTH बिल को भी Pay कर सकते हैं और इससे भी काफी अच्छे अच्छे कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैसों की बचत कर सकते हैं।
- Paytm App की मदद से हमें कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होती सब कुछ घर बैठे ही हो जाता है जैसे यदि हम पेटीएम ऐप को नहीं चलाएंगे तो हमें रिचार्ज करवाने के लिए Recharge Shop पर जाना पड़ेगा जोकि हो सकता है आपके घर के आसपास ना हो लेकिन यदि हम Paytm App का Use कर रहे होंगे तो आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन का रिचार्ज काफी आसान तरीके से कर सकते हैं।
- आप Paytm App से घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट Paytm Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ सकते हैं और पेटीएम एप से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
paytm chalane ke nukshan
दोस्तों अब मैं आपको पेटीएम ऐप के कुछ नुकसान बताने वाला हूं जिससे कि आपको पता चल जाए कि यदि हम पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो हमें क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं
- यदि हम पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करेंगे और अपना फोन किसी दूसरे फ्रेंड या अजनबी को देंगे तो वह हमारे पेटीएम से हमारे पैसे चुरा सकता है या अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है जिससे कि हमारा भारी नुकसान हो सकता है।
- यदि आप अपना पेटीएम का OTP किसी अन्य के साथ शेयर करेंगे तो आपका पेटीएम ऐप भी हैक हो सकता है इसलिए मैं आपसे एक ही चीज कहना चाहूंगा कि अपने स्मार्टफोन को पैटर्न लॉक या पासवर्ड डालकर रखें और अपना स्मार्टफोन किसी भी अजनबी को ना दें और यदि आप से कोई ओटीपी मांगे तो उसे वह बिल्कुल भी ना दें और यदि हो सके तो जो आपसे ओटीपी मांग रहा है उसकी पुलिस थाने में जाकर FIR दर्ज कराएं जिससे कि उस चोर को अच्छा सबक मिल सके।
In Conclusion
उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी “paytm me account kaise banaye” पसंद आई होगी और आप हमारे सदस्य बनना चाहेंगे। यदि आप इंटरनेट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को पाते रहना चाहते हैं तो अपने बाएं हाथ की ओर नीचे की तरफ घंटे के Icon पर क्लिक करके हमारे Blog के नोटिफिकेशन को Allow कर सकते हैं जिसकी मदद से हम आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी बहुत ही आसान तरीके से मुफ्त में शेयर कर पाएंगे तो मिलता हूं आपसे अन्य किसी पोस्ट को लेकर तब तक के लिए वंदे मातरम जय हिंद और गुड बाय।
Also Read