Google का AR आपको सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए में मदद करेगा ।
नमस्कार आपका स्वागत करता हूँ एक दिलचस्प खबर लाया हुॅ जैसा कि आपको पता होगा कि पूरी दुनिया कोरोना की वजह से परेशान है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी ठीक नहीं है तो इस बीच Google ने एक ar tool तैयार किया है जिसकी मदद से सामाजिक दूरी का आसानी से पालन कर पायेंगे।
इस tool को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने android phone मे chrome browser मे सर्च करना है Google sodar को । इस टूल का नाम है sodar है ।
इसे आपको इस्तेमाल करने के लिए कोइ app download करने कि कोई जरूरत नहीं है और यह ios मे नही सपोर्ट नही करता है। आपका फ़ोन आपके आस-पास के स्थान को मैप करने के लिए augmented reality (AR)का उपयोग करेगा, आपके कैमरे से दृश्य पर दो-मीटर त्रिज्या सर्कल बनाता है।
इसका टेस्ट theverge नामक टेक वेवसाइट ने किया है।
इस टूल की मदद से सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु आपको चिंता करने की जरूरत नही है ।