प्रधानमंत्री ने भारतीय एप डेवलपर को चैलेंज किया है वह आत्मनिर्भर Indian App बनाए
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज”AATMANIRBHARBHARATAPP” के लिए एक चैलेंज दिया जिससे भारत में नये Startup का मौका दिया है।
PM मोदी ने LinkedIn पर पोस्ट किया कि ये सही जहां आप अपने टेलैनट और skill को नया रूप देने के लिए अभी सही समय है पूरे भारत मे अभी “आतमनिभर भारत” बनने की पूरी तैयारी चल रही है।इसी कारण 58 chinese app को बैन किया गया जिससे भारत को काफी मदद मिल रही है ।
नीति आयोग तय करेगा कौन सबसे अच्छा app taiyar kiya jisse india me madad milegi sath hi visva stariya ho to iska liye alag alag nagar upahar bhi h।
यह नगद उपहार इस ऐप के लिए ₹200,000 से लेकर ₹20,000,00 तक है।
इस challenge में हमें एक अच्छा भारतीय app मिलेगा जिससे पूरे विश्व में यह संदेश जाए कि भारत टेक फ्रेंडली हो चुका है ।
Latest News – NASSCOM taskforce ने covid-19 की ट्रैकिंग प्लेटफार्म बनाया कर्नाटक के लिए
इस challenge मे आपको 8 केटेगरी मे से एक कैटेगरी की app बनानी होगी ये कैटेगरी है: ऑफिस वर्क, सोशल नेटवर्क साइट, ऑनलाइन लर्निंग, मनोरंजन, सवासथ,समाचार और गेम्स, व्यापार, टेक्नोलोजी।
इस चैलेंज की सारी डिटेल innovate.mygov.in पर इस की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2020 इसके लिए आपको अपना प्रोजेक्ट mygov पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।