मजेदार चुटकुले

Majedar Chutkule Funny Jokes In Hindi

Majedar Chutkule – Hello Guys, आज मैं आपको बहुत ही ज्यादा मजेदार छुटकुले शेयर करने वाला हूँ जिसे पढ़ कर आप बहुत ज्यादा हंसने वाले हैं। तो यदि आप भी बहुत ही ज्यादा Majedar Chutkule पढ़ना चाहते है तो आप सही जगह आयें।
आज में आपको जो चुटकुले दूंगा शायद ही आप उन्हे कही पढ़ें होंगे। और सारे के सारे जोक्स या मजेदार चुटकुले बहुत ही ज्यादा funny हैं। तो चलिए शुरू करते हैं आज की पोस्ट को।

majedar chutkule in hindi

01. रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।

02. इस बार कोई महिला अगर ये सोच रही
है कि सक्रांति में क्या बाँटना तो
मेरे हिसाब से 14 महिलाओ का नेट
पैक रिचार्च करवा के भी आप
पुन्य के भागी बन सकते है।

03. एक छोटी लड़की अपने भाई को समझा रही थी कि इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता । छोटा भाई फिर भी विश्वास नहीं कर पा रहा था । उसने पूछा – पुलिसमैन भी तो इतवार को काम करता है क्या वह स्वर्ग नहीं जाएंगा ?
बहन ने उत्तर दिया – “”हरगिज नहीं, वहां उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी ।”

04. एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा ।

कमजोर बच्चे ने पूछा – “”यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ?

पहलवान बच्चे ने कहा – गुस्से से ।

कमजोर बच्चा बोला – “”फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है ।”

majedar chutkule in hindi

05. “पति-तुम मुझे बात बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो । क्या अच्छी बात है ?
पत्नि- ठीक है , अब मैंने जाने का इरादा छोड दिया है । मां को यहीं बुला लूगीं।”

06. “डॉक्टर (रोगी से)- बहुत कमजोरी है।
फल खाया करो छिलके सहित।

एक घंटे बाद..

रोगी- डॉक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है।

डॉक्टर- क्या खाया था?

रोगी- नारियल छिलके सहित।

07. “ग्राहक -जनाब , आपके हाथी दांत के गहने तो सारे बनावटी निकले ।
दुकानदार- हुजुर , गहने तो असली थे लगता है कि उस हाथी ने दांत नकली लगाये होंगे ।”

08. “जज- गवाह कहता है कि तुममें और तुम्हारी पत्नी में कुछ कहा -सुनी हुई?
पति- जी हुजूर , मगर कहा उसने , सुनी मैंने ।”

09. “जहीर -भाई मुझे याद नहीं आता कि तुमसे कब मैने बीस रुपय उधार लिये थे ?

जहीर -अच्छा वह! मगर वह तो मैने वापस कर दिये थे ।

हनीफ – कब ?

जहीर – जब तुम नशे में थे”

10. “जज: आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला: अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां सफाई नौकरानी करती है तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है…..”

hindi majedar chutkule

11. “चोर चोरी करते पकडा गया । अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया ।
मजिस्ट्रेट-तुम्हारी जेब में जो कुछ भी हो , वह सब मेज पर रख दो ।
चोर -यह तो सरासर अन्याय है , हुजूर ! माल का आधा -आधा किया जाए ।”

Majedar Chutkule Funny Jokes In Hindi

12. “सुनार भाइयों से विनती है की

वो अपनी हड़ताल खत्म कर दे

और अपनी अपनी दूकान खोल ले

कहीं ऐसा न हो कल को रामदेव पतंजलि ज्वैलरी बाज़ार में उतार दे”

13. “डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पिते हो?

मरीजः जी 20

डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज करना होगा, एक काम करो , एक नियम बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे।

मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू किया।

कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम सुधर गया।

डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।

मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है।”

14. “मेहमान-बच्चों को पैसा इकठ्ठा करने के लिए आप उन्हें गुल्लक क्यों नहीं लें देते?
मेजबान – हमारा अनुभव है कि गुल्लक बच्चे को कंजूस और मां बाप को चोर बना देता है ।”

15. “जज – अच्छा तो इस व्यक्ति ने तुमे कैसी गालियां दी ।

नौजवान -हजूर वह सब गालिया शरीफों के सामने बयान करने योग्य नही है ।

वकील -अच्छा तो हम सब यहा से चले जाते है । तुम जज साहब को अकेले सुना दो ।”

16. “बन्ता -सेठ जी जलते मकान से निकालकर मेने आपको जलने से बचाया था इसलिए १०० रूपये दीजिए ।
सेठ – यह लो ५० रूपये ।
आदमी -पचास ही क्यों?
सेठ -क्योंकि उस वक्त मैं अधमरा था ।”

17. “डॉक्टर -मै आपको काफी दवाइयां दें चुका हूं ,लेकिन असर नहीं हुआ । अब मैं दवा बदल कर देखता हुं,
रोगी – नहीं डॉक्टत साहब , अब मैं डॉक्टर बदलने की सोच रहा हुं ।

18. मालकिन -क्या तुमने फ्रिज साफ कर दिया ?

नौकरानी-हां बीबीजी , फ्रिज में पडी आईस्र्कीम सबसे स्वादिष्ट थी।

Majedar Chutkule Funny Jokes In Hindi

19. संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।

दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।

पैसे सुनकर संता बोला:
यार रोज पहनने वाला दिखाओ,
पार्टीवियर नहीं चाहिए।

majedar chutkule jokes in hindi

20. एक शराबी सडक पर जा रहा था । अचानक फिसलकर वह कीचड में गिर गया ।
उसी वक्त बिजली चमकी तो शराबी बोला -हे भगवान एक तो पहले कीचड में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो।

21. “जज (आरोपी से) : तुम पर आरोप है कि तुमने 16 साल तक अपनी बीवी को डरा-धमका कर रखा।
आरोपी चंपू : वो असल में…, सर…!
जज : सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है, तरीका बताओ।

22. “बेचारा आदमी:
जब दाढ़ी न आये तो दवाई ढूँढता है…,
जब आ जाती है तो नाई ढूँढता है…,
जब सफ़ेद हो जाती है तो डाई ढूँढता है…!!

23. पप्पू की मोडर्न वाईफ प्यार तै रलदू तई आफिस जाते टेम
बोली
“”सी यू इन द ईवनिँग””
.
.
पप्पू :- तन्नै भी देख ल्यूंगा…
धमकी अपने बाबू नै दिए…. समझी

Majedar Chutkule Funny Jokes In Hindi

24. “आज की सबसे बड़ी दुविधा…..
मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार….”

25. “She -क्या करते हो..?

He -राईटर हु, ब्लॉग लिखता हु और तुम..??

She -डिजाईनर हु, फेस के नये नये डिजाईन बना के पिक्स इंस्टा पर अपलोड करती हु”

26. मै तो आज परेशान हो गया सुबह से फोन पे फोन आ रहे है
1 मुजे भी चाहिए
1 मुजे भी चाहिए
मैंने तो ऐसे ही लिख दिया था
बीवी की आवाज कम करने का रिमोट यहाँ मिलता है
लिखना टीवी था
छप गया बीवी
उस में मेरी क्या गलती।

27. “जिस प्रकार वृक्ष अपने फल स्वयं
नहीं खाते
और नदियाँ अपना पानी स्वयं
नहीं पीती,
ठीक उसी प्रकार
“”
“”
.
सरकारी कर्मचारी अपने
खुद के
बच्चों को ‘सरकारी स्कूल’ में
नहीं पढ़ाते
(चाणक्य का पडोसी) “

Majedar Chutkule

28. “आजादी के पहले के युवा : – तुम मुझे खून दो
मे तुम्हे आजादी दूगा !
.
.
.
.
आजादी के बाद के युवा : – तुम मुझे लाइक
दो मे तुम्हे लाइक दूगा !

29. “एक ही गीत में पूरी उम्र देखिये
नयनो में सपना (उम्र 5 से 15)
सपनों में सजना (उम्र 15 से 25)
सजना पे दिल आ गया (उम्र 25 से 35)
क्यूं सजना पे दिल आ गया (उम्र 35 से 40)
बाकी पूरी उम्र : ता थैया ता थैया..ओ।

majedar chutkule jokes

30. “शादी शुदा लोगो के लिये खुश और सुखी रहने का राज़ !
पहले दिल की सुनो
फिर दिमाग की…
फिर वही करो
.
.
.
.
.
जो आपकी बीवी कहे।

31. “बाप – “बेटा, गिनती सीख गए हो ?”
बेटा – “हाँ पापा !”
बाप – “तो बताओ 1, 2, 3, 4 के बाद क्या
आता
है ?”
बेटा – “5, 6″
बाप – “शाबाश ! और 5, 6 के बाद … ?”
बेटा – “7, 8, 9, 10 …”
बाप – “शाबाश ! शाबाश ! बहुत होशियार
हो गया है
तू तो … और बताओ बेटा 10 के बाद क्या आता
है ?”
बेटा – “गुलाम… बेगम … बादशाह … !!!”
फिर तो दे चप्पल …… दे चप्पल “

100 Majedar Chutkule

32. “बच्चा School का Admission Form भरते हुये …. पापा Mother Tongue मे Kya लिखु ?
पापा : लिख बेटा, Very Long & Out Of Control.”

33. “मुझको देश की गरीबी का असली एहसास तो तब हुआ…
जब
;
;
;
;
;
;
;
;
;
;
मोटर साइकिल साफ़ करने का कपड़ा भी कोई चुरा के ले गया.”

34. “कालीमिर्ची का दाम 800₹ प्रति किलो तक पहुँच गया है
.
.
.
.
.
.
.
सोचो अगर ये गोरी होती तो और कितना भाव खाती ।”

अगर आप रोमांटिक लव शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप 2 Line Love Shayari पर विज़िट करके बहुत ही ज्यादा रोमांटिक और Heart Touching Love Shayari पढ़ सकते हैं।

35. “अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर
रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों
की फोटो लाइक करता हूं……”

36. शादीशुदा इंसान की लोटरी भी लग जाए
तो इतनी खुशी नहीं होती जितनी..
.
.
पत्नी के फैंके चम्मच और बेलन के टकराकर
वापस उसी के लग जाने पर होती है ।

majedar hindi chutkule

37. डॉक्टर की गलती और वकील की गलती में क्या फर्क होता है?
डॉक्टर की गलती ज़मीन के चार फूट नीचे गाड़ देती हैं
और
वकील की गलती चार फूट ऊपर टांग देती हैं……….।

majedar hindi chutkule

38. “कुछ व्यक्ति हमारे लंबे सुखी वैवाहिक जीवन का राज जानना चाहते हैं।हम सप्ताह में दो बार रेस्टोरेंट जाते हैं, साफ्ट म्युसिक और कैंडल लाईट डिनर का आनंद लेते हैं । वह मंगलवार को जाती है और मैं शुक्रवार को ।
– Anonymous”

39. “चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद आपस में
बिल देने पर
उलझ पड़े
सब बोल रहे थे में बिल दूंगा
.
आखिर में तय हुआ जो होटल का चक्कर लगाकर
पहले आएगा वो
बिल देगा…
.
उन्होंने मेनेजर को सिटी बजाने को कहा
.
मैनेजर ने सीटी बजाई चारों भाग पड़े।
.
मैनेजर आज भी उनके आने का इन्तजार कर रहा है…
.
ये होती है दोस्ती”

40. “डॉक्टर :
डॉक्टर – स्वस्थ रहने के लिए आप रोज एक्सरसाइज किया करो।


मरीज- डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस खेलता हूं।


डॉक्टर- तुम रोज कितनी देर खेलते हो।


मरीज- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नही हो जाती।”

41. “इस बार कोई महिला अगर ये सोच रही
है कि सक्रांति में क्या बाँटना तो
मेरे हिसाब से 14 महिलाओ का नेट
पैक रिचार्च करवा के भी आप
पुन्य के भागी बन सकते है “

42. “सात समन्दर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी..
ACP: इस गाने का मतलब समझे दया?
Daya: नहीं सर
ACP: इसका मतलब ये कि लड़की पीछे ही पड़ गयी है”

फनी चुटकुला – तो मित्र मुझे उम्मीद हैं आपको मेरे द्वारा शेयर किए गए “Majedar Chutkule Funny Jokes In Hindi” पसंद आयें होंगे और आप बहुत ज्यादा हँसे होंगे। अगर आपको यह छुटकुले पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें क्युकी अगर आपकी वजह से किसी के Face पर Smile😍 आए और इससे अच्छा कोई पुण्य नहीं हैं।

अगर आपको अभी और अजब गजब मजेदार मसालेदार चुटकुले पढ़ना चाहते हैं तो मेरे पोस्ट 100 मजेदार चुटकुले को पढ़ सकते हैं और बहुत ज्यादा Funny Jokes को पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button