youtube tutorials
youtube par video viral kaise kare
youtube par video viral kaise kare – हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका हमारी site में दोस्तों अगर आप एक Youtuber है और आप youtube में वीडियो upload करते हैं और आप की videos में views नहीं आ रहे तो आज का आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपनी youtube videos को कुछ ही समय में कैसे viral कर सकते हैं तो अगर आपको अपनी youtube videos वायरल करनी है और subscribers दुगनी गति से बढ़ाने हैं तो इस आर्टिकल को पूरा read करना कहीं ना कहीं यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।
youtube par video viral kaise kare
किसी भी youtube video को viral होने के लिए तीन चीजें सबसे ज्यादा जरुरी होती हैं,और यदि इन तीनों चीजों को आप अपने youtube video में apply करते हैं तो मैं गारंटी देता हूं कि आप की वीडियो 101% viral होनी ही होनी है तो इन सभी को भी में डिटेल में बताता हूं और इन्हें आप ध्यान से read करिए और इन्हें अपनी youtube video में apply कीजिए।
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) –किसी भी youtube video को viral होने के लिए SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) का सबसे बड़ा हाथ होता है,यदि आप अपनी वीडियो को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज नहीं करेंगे तो आप की वीडियो कभी वायरल नहीं होगी और ना ही रैंक होगी। अगर आपको नहीं पता की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन youtube video के लिए कैसे करते हैं तो मैं बता देता हूं,अपनी यूट्यूब वीडियो को किसी भी सर्च इंजन जैसे Google,Bing,Yahoo में रैंक कराने के लिए अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज करना search engine optimization कहलाता है।
- Tags- यदि किसी भी youtube video को viral करना है तो उसमें हाई क्वालिटी Tags डालना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि Tags से ही आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में आती है और यदि आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में top पर show होगी तो आपकी वीडियो को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता। अब आप यह पूछेंगे कि हम हाई क्वालिटी Tags अपनी वीडियो के लिए कहां से लाएं तो मैं बताता हूं। मैंने नीचे एक लिंक दिया है जो कि आपको अपनी youtube video के लिए हाई क्वालिटी Tags ढूंढ कर देगा और साथ में मैंने उसकी वीडियो भी बनाई है तो आप उसे भी देख सकते हैं और हाई क्वालिटी Tags अपनी किसी भी वीडियो के लिए प्राप्त कर सकते हैं। tags for youtube video – https://tagsyoutube.com/home
- Thumbnail – किसी भी youtube video का Thumbnail एक ऐसी चीज है जो वीडियो को वायरल करने में सबसे ज्यादा मदद करता है इसीलिए किसी भी वीडियो का Thumbnail बनाते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए,जैसे कि आपका Thumbnail ज्यादा dark-colour का ना हो क्योंकि viewers को ज्यादा डार्क कलर पसंद नहीं है। आपकी वीडियो का थंबनेल इतना अधिक अट्रैक्टिव होना चाहिए कि कोई भी विजिटर उस Thumbnail को देखने के बाद उस पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए और बाकी वीडियो आप की वीडियो के सामने फीकी पड़ जाए। दोस्तों आशा करता हूं आपको मैंने जितना कुछ बताया है आपको समझ आ गया होगा यदि आपको अभी भी डाउट है तो मुझे नीचे कमेंट करके बताएं।
- Also Read – Youtube se paise kaise kamaye
Thanks For Reading
दोस्तों आशा करता हूं आज का आर्टिकल “youtube par video viral kaise kare “ आपको पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आप हमारे यूट्यूब चैनल tech nikhlesh को सब्सक्राइब कर सकते हैं तो मिलते हैं आपसे एक और न्यू आर्टिकल में तब तक के लिए वंदे मातरम जय हिंद।