remove date from blogger url hindi

remove date from blogger url hindi
Friend अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के Url से date को remove करेंगे तो आपकी post गूगल में जल्दी से जल्दी रैंक करेंगी, लेकिन Blogger.com पर तो ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है जिसकी help से Blogpost के Url से Date को remove किया जा सके, लेकिन मेरे पास एक तरीका है जिसकी Help से आप Blogpost के Url से Date को remove कर सकते हो और यह तरीका पूरी तरीके से Safe And Secure है और इससे आपके Blog और Adsense दोनों पर कोई भी Problem नहीं आएगी।
remove date from blogger permalink
- सबसे पहले आपको नीचे Text File को डाउनलोड करके उसमे दिए दिए गए Code को Copy कर लेना है।
- अब आपको अपने Blogger के Dashbord पर जाना है और Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहा आपको Edit Html का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको क्लिक करना है।
- अब आपको Copy किये हुए Code को <Head> के नीचे Paste कर देना है और फिर Save Theme पर क्लिक कर देना है। अब कुछ ही समय के अंदर आपकी सभी Posts के Url से Date Remove हो जाएगी। Friend यह करने से आपके Blog Post को गूगल में रैंक होने में थोड़ी सी हेल्प होगी और आपका ब्लॉग भी Professional दिखेगा।
यह भी पढ़े- Blogger Adsense Approval Tips Hindi 2019
अगर आपको यह आर्टिकल ” remove date from blogger url hindi ” अच्छा लगा तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे और अगर आप ऐसे आर्टिकल फ्री में पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को Bookmark में Save करले। आप चाहे तो हमारे Youtube Channel Tech Nikhlesh को भी Subscribe कर सकते है।