Health & Fitness
dengue ke lakshan in hindi
![dengue ke lakshan in hindi](https://technikhlesh.com/wp-content/uploads/2018/10/dengue-se-1.jpg)
Table of Contents
dengue ke lakshan in hindi : हेलो दोस्तों अगर आप डेंगू बीमारी का कारण,डेंगू के लक्षण और डेंगू से बचने के उपाए के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है क्योकि आज मैं आपको डेंगू बीमारी की पूरी जानकारी देने वाला हु और साथ में इसका घरेलु उपचार भी बताने वाला हु तो कृपा इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना।
डेंगू क्या है ?
दोस्तों डेंगू एक विशेष प्रकार का वायरस है जो की मच्छरो द्वारा फैलता है और इलाज समय पर न कराया जाये तो रोगी को आगे चलकर अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ,डेंगू बीमारी मच्छर के काटने के 5 से 15 दिनों के बाद होती है। डेंगू बुखार को को लंगड़ा बुखार के नाम से भी जाना जाता है।
डेंगू बीमारी होने का कारण
- मच्छरों का काटना – दोस्तों इस बीमारी का मुख्य और सबसे बड़ा कारण मच्छरो का काटना है क्योकि डेंगू वायरस मच्छरो द्वारा ही फैलता है।
- आस-पास पानी का जमाव- दोस्तों डेंगू के मच्छर गंदे पानी के में न पनप कर साफ़ पानी में पनपते है इसलिए घर के आस-पास पानी का जमाव एक बढ़ा कारण है जो डेंगू को बढ़ावा देता है।
- दूषित भोजन व जल का सेवन– दोस्तों दूषित जल व भोजन ग्रहण करने से भी डेंगू बीमारी को बढ़ावा मिलता है।
dengue ke lakshan | डेंगू के लक्षण
- तेज़ बुखार- डेंगू बीमारी से ग्रस्त रोगी को ठण्ड देकर तेज़ बुखार आती है जो की बहुत दिनों रहती है।
- जोड़ो व मांसपेसियों में दर्द- डेंगू से ग्रस्त रोगी को मांसपेसियों व जोड़ों में अत्यधिक दर्द रहता है और यह दर्द बहुत दिनों तक लगातार रहता है।
- शरीर पर लाल चतक्के- डेंगू से ग्रस्त रोगी के शरीर में चेचक कैसे लाल चकत्ते पड़ जाते है और रोगी के ठीक होने के बाद यह भी ठीक हो जाते है।
- सिरदर्द – डेंगू से ग्रस्त रोगी को लगातार सिरदर्द की समस्या बनी रहती है और ऐसा लगता है की जैसे सिर फट रहा हो।
- रक्त प्लेटलेट्स में कमी- डेंगू के रोगी के शरीर में रक्त प्लेटलेट्स, जिसके कारण रक्त जमता है ,में कमी आती है। इसको पता करने के लिए ब्लड टेस्ट करवाना पड़ता है।
डेंगू के रोकथाम
- डेंगू बीमारी से बचने के लिए घर के आस-पास किसी भी तरह का पानी इकठ्ठा न होने दे क्योकि डेंगू के मच्छर साफ़ व गंदे दोनों पानी में पनपते है।
- घर में मच्छरों से बचने के लिए Mosquito Coil ,मच्छरदानी का उपयोग करे।
- मच्छर को किसी भी हाल में काटने न दे ,फुल बाही की शर्ट पहने।
- घर के आस-पास रुके हुए पानी एवं नाली में समय-समय पर मच्छरों को मरने वाली दवाई का छिड़काव करे।
- घर के बाहर जाते समय मच्छर के काटने से रक्षा करने वाली क्रीम लगाए।
thanks for reading
दोस्तों आशा है की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी ‘dengue ke lakshan in hindi’ आपको अच्छी लगी होगी। आप हमारे youtube चैनल Tech Nikhlesh को भी सब्सक्राइब कर सकते है इसमें हम tech व health रिलेटेड videos लाते रहते है। और यदि कोई भी प्रॉब्लम आ रही हो तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइये।