jio phone se paise kaise kamaye hindi
hello friend अगर आप जिओफोने यूजर है और आप जिओफोने से ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योकि आज में आपको बताऊंगा की आप अपने जिओफोन से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है और आप लोगो के लिए मैंने इस टॉपिक पर एक वीडियो भी बनायी है आप उसे भी देख सकते है। तो दोस्तों चलिए शुरू करते है आज की इस पोस्ट को और जान लेते है की jio phone se paise kaise kamaye.
Video Link – https://youtu.be/
jio phone se paise kaise kamaye in hindi
दोस्तों Jio Phone से पैसे कमाने के लिए तो बहुत से तरीके है मगर आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सके तो मैंने नीचे कुछ best तरीके बताए हैजिसकी Help से आप Jio Phone से Online Paise कमा सकते है।
1. affiliate marketing se jio phone se paise kamaye – Friend आप जिओफोन से affiliate marketing से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, लेकिन अभी आप यह सोच रहे होंगे की अब यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और हम एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके Jio Phone से Paise कैसे कमा सकते है तो अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप हमारे आर्टिकल ” एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे ” को पढ़ कर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
2. youtube se jio phone se paise kamaye- दोस्तों आप जिओफोने से यूट्यूब में वीडियो अपलोड करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। यह तरीका थोड़ा सा मुश्किल है क्योकि जिओफोने में video रिकॉर्ड तो कर सकते है मगर edit नहीं कर सकते तो इसके लिए आपको थोड़ी सी मुश्किल झेलनी पड़ सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल “यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए “को पढ़ सकते है।
3. Url Shortnerse jio phone se paise kamaye– अगर आप jio phone से paise आसानी से कमाना चाहते है तो यह वाला तरीका आपके लिए सबसे अच्छा है क्योकि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और पेमेंट भी जल्दी मिल जाती है। अब आप यह सोच रहे होंगे की यह Url Shortner क्या है और इसके उपयोग से हम jio phone se paise kaise earn कर सकते है तो मैं इसके बारे में आपको थोड़ा detail से बताता हु।
Url Shortner एक ऐसी सर्विस जिसकी मदद से आप किसी भी बड़े लिंक को छोटा कर सकते हो और यदि छोटे किये हुए लिंक को आप अपने whatsapp और facebook जैसे social media पर शेयर करते हो और कोई व्यक्ति उस पर क्लिक करता है तो उसके आपको पैसे मिलेंगे। यदि आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो हमारे Article “Url Shortner से पैसे कैसे कमाए” को पढ़ सकते है।
4. Online Marketing se jio phone me paise kamaye – दोस्तों जिओ फ़ोन से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका यही है इसमें आपको मेरे साथ मिलकर वर्क करना पड़ेगा इसमें बिलकुल भी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आप इससे काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते है। मै आपको इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में नहीं दे सकता इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप मुझे technikhlesh@gmail.com पर email कर सकते है और पूरी जानकारी ले सकते है.
Thanks For Reading
दोस्तों आशा है की आज का article ‘jio phone se paise kaise kamaye’ आपको अच्छा लगा होगा। आप हमारे youtube चैनल Tech Nikhlesh को भी सब्सक्राइब कर सकते है इसमें हम tech रिलेटेड videos लाते रहते है। और यदि कोई भी प्रॉब्लम आ रही हो तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइये।