tech informationtech tutorials
Online Subsidy Kaise Check Kare
Online Subsidy Kaise Check Kare – हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे Blog में,दोस्तो अाज हम आपको बताऐगें की आप अपने LPG सिलेंडर की सब्सीडी घर बैठे अपने मोबाईल से कैसे चेक कर सकते है | बहुत सारे लोग परेशान होते रहते है कि हमारी सब्सीडी हमारे बैंक के खाते में आ रही या नहीं और अगर आ रही है तो कितनी आ रही है और किस समय आ रही है?तो ऐसे में हमें बैंक के चक्कर काटने पड़ते है तो ऐसे में आज हम आपके लिये एक ऐसा तरीका लाये है जिससे आप अपनी सब्सीडी घर बैठे अपने मोबाईल से चैक कर सकते है। तो दोस्तो क्या है वो तरीका वो मै आज आप को बताऊंगा।
अॉनलाईन सब्सीडी चेक करने का तरीका
दोस्तो आपको अपनी सब्सीडी चेक करने के लिऐ नीचे दिये गये कुछ स्टेप follow करने हैं
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाईल (smartphone) के ब्राउजर (browser) में जाकर गूगल (Google) में “mylpg.com” सर्च (search) करना है और सबसे पहली साईट को खोल लेना है
2.अब आपके सामने कुछ इस तरह की नया पेज खुल जायेगा.
आपको इस पेज के दायीं तरफ तीन कम्पनी के सिलेंडर (cylinder) दिख रहे होगे जिसमे से आपके घर मे जो सिलेंडर हो उसी कम्पनी के सिलेंडर को छुयें (tap kare) [ex. hp or bharat]
अब आपके सामने कुछ इस तरह का नया पेज खुल जायेगा.
3. अब आपको ऊपर की तरफ “sign in”और “new user” लिखा हुआ दिख रहा होगां. अगर आपके पास पहले से बना हुआ अकाउंट है तो “sign in” इस पर आपको click करना है. अगर आप इस बेवसाईट के नये user हैं तो “new user” पर click करे और आपके सामने नया पेज खुल जायेगा. इसके बाद आप अगला स्टेप follow करें|
4. “new user” पर click करने के बाद नया पेज खुलेगा.
इस पेज में आपको अपनी सही जानकारी भरनी है और “sign in” कर लेना है.”sign in” होने के बाद आपको कुछ इस तरह से पेज देखने को मिलेगां
5. इसके बाद आपको आपके दायी हाथ तरफ कुछ इस तरह के icons (लोगो) देखने को मिलेंगे .
इन icon में से आपको उस icon पे click करना है जिसमें”track my refill”लिखा हुआ है
इसमें click करने के बाद आपको अपनी शुरू से लेकर आखरी तक की सब्सीडी देखने को मिल जायेगी और साथ में आपको अपने LPG सिलेंडर की पूरी जानकारी जैसे आपने अपने LPG सिलेंडर को कब कब भरवाया है आपकी हर बार की सब्सीडी कितनी आयी है। दोस्तो आशा करता हुं कि अब आपको अपने LPG सिलेंडर और सब्सीडी की पूरी जानकरी मिल गई होगी।
- यह भी जरूर पढ़े
- Paytm से पैसे कैसे कमाए।
- online पैसे कैसे कमाए।
Thanks For Reading
अगर आपको यह आर्टिकल ” Online Subsidy Kaise Check Kare ” अच्छा लगा तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे और अगर आप ऐसे आर्टिकल फ्री में पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को Bookmark में Save करले। आप चाहे तो हमारे Youtube Channel Tech Nikhlesh को भी Subscribe कर सकते है।