adsenseblogging

adsense identity verification hindi

adsense identity verification hindi- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी साइड में दोस्तों अगर आप adsense यूजर हैं और आपने अपनी website,Youtube channel या application को adsense की मदद से Monetise किया है मतलब की उसमे Ads लगाए हैं तो जैसे ही आप के Adsense Account में $10 पुरे हो जाते हैं तो आपको अपनी identity verify करवानी पड़ती है। यदि आपको नहीं पता कि आप अपने Adsense Account में अपनी identity verification कैसे पूरी कर सकते हैं तो आज का आर्टिकल पूरा जरूर पढ़िए क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने  Adsense Account में अपनी आइडेंटिटी कैसे वेरीफाई कर सकते हैं तथा साथ में यदि बताऊंगा कि आप अपने किस डॉक्युमेंट को यूज करेंगे तो आपकी identity जल्दी ही वेरीफाई हो जाएगी। 

adsense identity verification hindi

जैसे ही आप के ऐडसेंस अकाउंट में $10 पूरी हो जाते हैं तो वही आपको अपने Adsense Accountमें एक ऊपर की तरफ नोटिफिकेशन दिखने लगता है उसमें लिखा होता है कि “आपकी पेमेंट होल्ड में है क्योंकि आपने अपना आइडेंटिटी वेरीफाई नहीं किया है” तो आपको अपनी identity verify करने के लिए अपना कोई भी डॉक्यूमेंट जिसमें आप की फोटो लगी हो जैसे कि आधार कार्ड,पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं।

Adsense Identity Verify Kaise Kare

आपको अपनी ऐडसेंस की आइडेंटिटी वेरीफाई करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करने हैं आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपनी ऐडसेंस वेरीफिकेशन को complete कर सकते हैं
step 1.आपको अपनी ऐडसेंस की identity verify करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Adsense Account को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद Payment वाले को option को सेलेक्ट करना है। 
step 2. Payment वाले ऑप्शन में सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा इसमें आपको ऊपर की तरफ show हो रहा होगा की “verify your identity to receive payment” इसके बाद आपको अपने “verify identity” में क्लिक करना है। 


step 3.क्लिक करने के बाद आपको अपना कोई भी डॉक्यूमेंट जिसमें आप की फोटो लगी हो जैसे कि आधार कार्ड की फोटो हां खींचकर अपलोड कर देनी है अपलोड करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करना है। 

step 4.जैसे ही आप वेरीफाई पर क्लिक करेंगे आपका डॉक्यूमेंट verify होने के लिए Adsense के पास चला जाएगा और जैसे ही आप कीidentityverify हो जाएगी आपको ईमेल कर दिया जाएगा तो आशा करता हूं आपको adsense identity verification के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी। अगर अभी भी कहीं कोई डाउट है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

Also Read – Adsense Account Approval Tips 100% Working

Thanks For Reading

दोस्तों आशा करता हूं आज का आर्टिकल “adsense identity verification hindi” आपको पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आप  हमारे यूट्यूब चैनलtech nikhlesh को सब्सक्राइब कर सकते हैं तो मिलते हैं आपसे एक और न्यू आर्टिकल में तब तक के लिए वंदे मातरम जय हिंद।

Related Articles

Back to top button